बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र में शहीद प्रेम सिंह सारण की शहादत को चार वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने शहीद की पुण्यतिथि पर आयोजित मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. साथ ही इस दौरान विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि चार वर्ष पहले दुश्मनों से लोहा लेते शहीद प्रेम सिंह सारण ने अपने जिले और गांव का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर दिया है. चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होती है. सभी व्यक्ति का अपने देश के प्रति दायित्व होता है. देश के जवान किसी भी परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहते है.
पढे़ंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन: विजय बैंसला का बयान, 9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीदों और उनके परिवारों को नमन करना हमारे लिए गौरव की बात है. सीमा पर तैनात जवान अपनी और अपने परिवारों की चिंता किए बिना ही दुश्मनों से लोहा लेते हैं. चाहे दुश्मन कितना भी ताकतवर और खतरनाक क्यों ना हो, लेकिन भारतीय जांबाज उन्हें घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देते हैं. देश की सेवा में कितने जवान शहीद हो जाते हैं. हमें उन शहीदों पर गर्व करना चाहिए.
वहीं उन शहीदों के परिवार भी समाज में सम्मान के पात्र हैं. जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना बेटा कुर्बान कर दिया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय सीमाओं पर परिस्थितियां ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान की तरफ से हर रोज गोलीबारी की जा रही है. ऐसे में सैनिकों के साथ खड़े रहकर हम लड़ तो नहीं सकते हैं, लेकिन उनका मनोबल जरूर बढ़ा सकते हैं. हमें अपने बच्चों को उन वीर शहीदों के बार में बताना चाहिए, जिन्होंने कारगिल सहित अन्य युद्धों में अपनी जान देकर देश का नाम रोशन कर दिया.
यह हमारा कर्तव्य है कि देश की सेवा में जी जान लगाने वाले सैनिकों और शहीदों के लिए एक दीया जलाकर उनकी शहादत को नमन करें. हमें दीपावली पर दीया जलाकर देश के प्रति हमारे कर्तव्यों का संकल्प भी लेना चाहिए. यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.