राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूथ संपर्क अभियान के तहत बालोतरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, परशुराम गिरी महाराज का लिया आशीर्वाद - Mahant Parshuram Giri Ji Maharaj

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को बाड़मेर के बालोतरा के दौरे पर रहे. यहां क्षेत्र में उन्होंने बूथ संपर्क अभियान के तहत लोगों में पत्र का वितरण किया. साथ ही कनाना श्री मठ पहुंचे और महंत परशुराम गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया.

बाड़मेर न्यूज, महंत परशुराम गिरी जी महाराज, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, Barmer News
बालोतरा के दौरे पर कैलाश चौधरी

By

Published : Jun 10, 2020, 5:49 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को बालोतरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के पत्र का वितरण किया. केंद्रीय मंत्री चौधरी भाजपा बूथ संपर्क अभियान के दौरान कनाना श्री मठ पहुंचे. वहां उन्होंने महंत परशुराम गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया.

ये पढ़ें:जोधपुर: गौशालाओं में अनुदान के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि महंत परशुराम गिरी जी महाराज ने नशा मुक्ति को लेकर एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है. लोगों को नशे की लत से दूर रहने का संकल्प दिलाया जा रहा है. नशे से होने वाले कुप्रभाव का परिवार पर होने वाले असर को लेकर जागरूक किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने महंत परशुराम गिरी जी के सान्निध्य में नशा मुक्ति को लेकर कनाना मठ की टीम की सराहना की.

ये पढ़ें:मंत्री हरीश चौधरी ने अस्पताल और 'मनरेगा' कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया ये 'खास' निर्देश

मंत्री ने कहा कि नशा नाश की जड़ है. इससे नशा करने वाले के स्वास्थ्य का नुकसान तो होता ही है, साथ ही पूरे परिवार को भी आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बायतु से विधायक कार्यकाल में मैंने भी क्षेत्र के लोगों को डोडा पोस्त के सेवन से मुक्ति को लेकर कार्य किया था. उस समय क्षेत्र के लोगों की ओर से मिले सहयोग और समर्थन को देखते हुए आमजन से उम्मीद और अपील कर रहा हूं कि नशा मुक्ति की पहल को सफल बनाएं. इस दौरान उन्होंने कनाना गांव सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे में पत्रक देकर अवगत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details