राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू को लेकर केंद्रीय मंत्री चौधरी की आमजन से अपील - Union Minister Kailash Chaudhary

केंद्रीय मंत्री ने जनता कर्फ्यू का पालन करने और उसमें अपना सहयोग देने के लिए लोगों से अपील की. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया.

Barmer news,बाड़मेर खबर
केंद्रीय मंत्री ने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से की अपील

By

Published : Mar 22, 2020, 4:13 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां देश और प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार तरह तरह के जागरूकता और बचाव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कोराना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आमजन से अपील की.

केंद्रीय मंत्री ने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से की अपील

वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, उसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक को सजगता के साथ रहना होगा चाहिए. सावधानी बरतने के साथ ही सरकार द्वारा जो जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करें.

पढ़ेंः बाड़मेर: 2 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, वारदात CCTV में कैद

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विदेश से आ रहा है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दे. साथ ही आप पास के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें. क्षेत्र में वायरस से सुरिक्षत रहने के लिए लोगों से घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details