राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की लग्जरी गाड़ी में अज्ञात युवकों ने लगाई आग, घटना CCTV में कैद - बीजेपी नेता रूप सिंह राठौड़

बाड़मेर में बुधवार रात बीजेपी नेता की लग्जरी गाड़ी पर दो लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. हालांकि कुछ लोगों की वजह से आग पर काबू पाया गया. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. आग लगने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

barmer news, unidentified youth set fire to luxury car, बीजेपी नेता की लग्जरी गाड़ी में लगी आग, अज्ञात युवकों ने लगाई आग, बाड़मेर की खबर, बीजेपी नेता रूप सिंह राठौड़, चुनावी रंजिश
घटना CCTV में कैद

By

Published : Jan 7, 2021, 10:57 AM IST

बाड़मेर.शहर की राय कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात बीजेपी नेता और जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ के रहवासीय मकान के आगे खड़ी लग्जरी गाड़ी में अचानक पेट्रोल छिड़क कर अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. जैसे ही आग की सूचना मिली तुरंत आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तत्काल आग पर काबू पा लिया.

घटना CCTV में कैद

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:स्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस

बीजेपी नेता रूप सिंह राठौड़ के अनुसार बुधवार देर रात घर के आगे खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पड़ोसियों की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरा देखे तो पता चला कि बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. वहीं आग लगने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया. उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते इस तरह की ओछी हरकत की गई है. रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details