बाड़मेर.जिले के राजकीय अस्पताल में निजी लेबोरेटरी के लपकों की ओर से अस्पताल में आए मरीजों को बरगला कर महंगे दामों पर लूट की जा रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के निर्देश के बाद बाल मंदिर स्कूल के पास जो दीवार ढह गई थी उसे करीबन 4 महीने पहले बनाया था, लेकिन गुरुवार की रात को अज्ञात लोगों ने उस दीवार को तोड़कर फिर से रास्ता बना दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
बाड़मेर राजकीय अस्पताल परिसर की दीवार को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर रास्ता बना दिया है. जिसके बाद अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि गुरुवार की रात बाल मंदिर स्कूल के पास बनी अस्पताल की दीवार को तोड़कर अज्ञात लोगों ने रास्ता बना दिया है जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि करीबन 4 महीने पहले ही इस दीवार को बनवाया था क्योंकि बाहर से लपके अस्पताल में आकर गरीब लोगों को बरगला कर बाहर ले जाकर निजी लेबोरेटरीज मे महंगे दामों पर जांचे करवा कर पैसे एठते थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद इस रास्ते को बंद किया गया था, लेकिन गुरुवार की रात को ही अज्ञात लोगों ने इस दीवार को तोड़कर फिर से आम रास्ता बना दिया है जिसके बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस रास्ते को फिर से बंद किया जाएगा.