राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजकीय अस्पताल परिसर की दीवार तोड़कर बनाया रास्ता, पुलिस ने दर्ज किया मामला - state hospital complex

बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में निजी लेबोरेटरी के लपकों द्वारा अस्पताल में आए मरीजों की महंगे दामों पर जांच कराकर उन्हें लूटा जा रहा है. इसके बाद इस पर रोक लगाने के लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के निर्देश पर बाल मंदिर स्कूल के पास दीवार खड़ी कर दी गई थी जिससे लपकों का राजकीय अस्पताल में आना जाना कम हो गया था. लेकिन अज्ञात लोगों ने फिर से दीवार को तोड़कर रास्ता बना लिया है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Barmer MLA Mewaram Jain
राजकीय अस्पताल परिसर की दीवार को अज्ञात लोगों ने तोड़कर बनाया रास्ता

By

Published : Dec 18, 2020, 8:14 PM IST

बाड़मेर.जिले के राजकीय अस्पताल में निजी लेबोरेटरी के लपकों की ओर से अस्पताल में आए मरीजों को बरगला कर महंगे दामों पर लूट की जा रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के निर्देश के बाद बाल मंदिर स्कूल के पास जो दीवार ढह गई थी उसे करीबन 4 महीने पहले बनाया था, लेकिन गुरुवार की रात को अज्ञात लोगों ने उस दीवार को तोड़कर फिर से रास्ता बना दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

बाड़मेर राजकीय अस्पताल परिसर की दीवार को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर रास्ता बना दिया है. जिसके बाद अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

राजकीय अस्पताल परिसर की दीवार को अज्ञात लोगों ने तोड़कर बनाया रास्ता

पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि गुरुवार की रात बाल मंदिर स्कूल के पास बनी अस्पताल की दीवार को तोड़कर अज्ञात लोगों ने रास्ता बना दिया है जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि करीबन 4 महीने पहले ही इस दीवार को बनवाया था क्योंकि बाहर से लपके अस्पताल में आकर गरीब लोगों को बरगला कर बाहर ले जाकर निजी लेबोरेटरीज मे महंगे दामों पर जांचे करवा कर पैसे एठते थे. जिसकी शिकायत मिलने के बाद इस रास्ते को बंद किया गया था, लेकिन गुरुवार की रात को ही अज्ञात लोगों ने इस दीवार को तोड़कर फिर से आम रास्ता बना दिया है जिसके बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस रास्ते को फिर से बंद किया जाएगा.

पढ़ें-डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, हरे पौधे लगाने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि राजकीय अस्पताल परिसर की बाल मंदिर स्कूल के साइड दीवार टूटी होने की वजह से आम रास्ता बन गया था और यहां से निजी लैबोरेट्री के संचालकों की ओर से भेजे गए लोग अस्पताल में आकर मरीजों के परिजनों को बरगला कर बाहर ले जाकर महंगे दामों पर जांच से करवा कर ठगी का शिकार बना रहे थे जबकि अस्पताल परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिसकी शिकायत विधायक मेवाराम जैन को मिली थी.

जिसके बाद विधायक मेवाराम जैन के निर्देशों के बाद करीबन 4 महीने पहले इस दीवार को बनाया गया था ताकि गरीब लोगों के साथ हो रही लूट पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन असामाजिक तत्वों ने उस दीवार को पुनः तोड़कर रास्ता बना दिया है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details