राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Helicopters Over Luni River : बाड़मेर में दो हेलीकॉप्टरों के कारण मचा हड़कंप...कहां से आए और कहां गए, पता नहीं - बाड़मेर में दो हेलीकॉप्टरों के कारण मचा हड़कंप

दो हेलीकॉप्टर राजस्थान पुलिस के लिए चैलेंज बने हुए हैं. इन दोनों ने पहले लूणी नदी के ऊपर (Helicopters Over Luni River) चक्कर लगाया और अचानक लैंड होने लगे, लेकिन जमीन छूने से पहले ही फिर से उड़ान भर गायब हो गए. हेलीकॉप्टर कहां से आए और कहां गए, किसी को पता नहीं है. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Helicopters Over Luni River
बाड़मेर में दो हेलीकॉप्टरों के कारण मचा हड़कंप

By

Published : Jun 16, 2022, 3:45 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर लैंडिंग के प्रयास में जमीन से कुछ ही दूरी पर मंडराते हुए नजर आए, जो कि चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर (Helicopters Created Stir in Barmer) वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है.

बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर आसमान में काफी देर मंडराते रहे और लूणी नदी में लैंडिंग करने के लिए नीचे उतरे. लेकिन जमीन से करीब 2 फीट ऊपर से वापस उड़ान भर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बाड़मेर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर इन हेलीकॉप्टरों ने क्यों अचानक यहां लैंडिंग का प्रयास किया.

बाड़मेर में दो हेलीकॉप्टरों के कारण मचा हड़कंप...

वहीं, दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि हेलीकॉप्टर को अचानक लूणी नदी में उतरता देख बजरी माफियाओं में हड़कंप (Stir in Barmer Gravel Mafia) मच गया. इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि समदड़ी कस्बे में दो हेलीकॉप्टर जो काफी देर आसमान में मंडराते हुए दिख रहे हैं और लैंडिंग के लिए जमीन पर आते दिख रहे हैं.

दो हेलीकॉप्टर कहां से आए और कहां गए, पता नहीं...

पढ़ें :बाड़मेर: टिड्डियों पर 'एयर स्ट्राइक', हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव

हालांकि, उन्होंने यहां लैंडिंग नहीं की है. इस पूरे मामले को लेकर (Unidentified Helicopters in Jodhpur Barmer Border Area) जांच की जा रही है कि यह हेलीकॉप्टर डिफेंस के हैं या फिर कोई अन्य. उन्होंने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details