राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बाड़े में बंधी बकरियों को आदमखोर जानवरों ने बनाया निवाला, 6 की मौत - बाड़मेर समाचार

बाड़मेर में गुरुवार रात को अज्ञात जानवरों ने करीब आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया, इस दौरान आदमखोर जानवरों के हमले में कई बकरियां भी घायल हो गई. वहीं क्षेत्र में अज्ञात जानवर के बकरियों पर हमले करने से पशुपालकों में भी खौफ का माहौल है.

Unidentified animal attacked in barmer, आधा दर्जन बकरियों की मौत
बाड़मेर में अज्ञात जानवर ने बकरियों पर किया हमला

By

Published : Feb 14, 2020, 12:09 PM IST

बाड़मेर. गुरुवार रात को अज्ञात जानवरों ने करीब आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया है. हमले में घायल बकरियों ने तड़प-तड़पकर देर रात दम तोड़ दिया. क्षेत्र में अज्ञात जानवर का बकरियों पर हमला करने से पशुपालकों में भी खौफ बना हुआ है.

बाड़मेर में अज्ञात जानवर ने बकरियों पर किया हमला

शहर के रामदेव नगर में गुरुवार रात को एक ही परिवार के पशुपालकों के घरों में खूंटे से बंधी 8 बकरियों पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया. हमले में 6 बकरियों की मौत हो गई. पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि अचानक बकरियों की आवाज सुनकर परिजन बकरी के पास पहुंचे, तो वहां कई बाकरियां घायल अवस्था में थी.

यह भी पढ़ें-बाड़मेरः सिवाना विधायक का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- किसानों को राम भरोसे छोड़ दिया

वहीं अचानक एक ही परिवार से करीब आधा दर्जन से अधिक बकरियों की मौत की खबर के बाद पशुपालकों में भय का माहौल बन गया है. आधा दर्जन बकरियों की मौत से पीड़ित परिवार को करीब 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर: साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को दी ट्रेनिंग, जयपुर से आए एक्सपर्ट

पशुपालको के अनुसार मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है, लेकिन 2 घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पदचिन्हों के आधार अज्ञात जानवर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details