राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहाटा अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची युनिसेफ की टीम - barmer nahata hospital

बाड़मेर के बालोतरा में राजकीय नाहटा अस्पताल का केंद्र की लक्ष्य योजना के तहत चयन हुआ था. जिसके बाद बुधवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए यूनीसेफ की टीम यहां पहुंची.

नहाटा अस्पताल, Nahata Hospital
जायजा लेने पहुंची युनिसेफ की टीम

By

Published : Feb 27, 2020, 3:02 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).राजकीय नाहटा अस्पताल का केंद्र की लक्ष्य योजना के तहत चयन होने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए यूनीसेफ की टीम बुधवार को अस्पताल पहुंची. टीम के सदस्यों ने लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और शिशु वार्ड का जायजा लिया.

नहाटा अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची युनिसेफ की टीम

इस दौरान यूनिसेफ की टीम ने लक्ष्य योजना के तहत छोटे से बालोतरा में अस्पताल की व्यवस्था के आधार पर चयन के मापदंड की बारीकी से जांच की. टीम ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों से पूछताछ भी की. बता दें कि अस्पताल को निरीक्षण के बाद केंद्रीय चिकित्सा विभाग ने लक्ष्य योजना के तहत राजस्थान में पहला और देश में चौथा स्थान प्रदान किया था. जिसको लेकर यूनिसेफ राजस्थान की टीम ने ईशा बेल के नेतृत्व में नाहटा अस्पताल का जायजा लिया.

पढ़ें:बीकानेरः गम में बदली शादी की खुशियां, बारात में ट्रैक्टर ट्रॉली घुसने से 6 लोगों की मौत

यूनिसेफ टीम ने अस्पताल में लेबर रूम और एसएनसीयू में सीमित संसाधनों के बाद भी किस प्रकार से व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी ली. वहीं अस्पताल को एक मॉडल के रूप में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और एसएनसीयू (शिशु वार्ड) को यूनिसेफ की ओर से प्रदेश के अन्य अस्पतालों में लागू करवाने के लिए प्रचार प्रचार किया जाएगा. नाहटा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलराज सिंह ने यूनिसेफ टीम को मैनेजमेंट की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details