बालोतरा (बाड़मेर).राजकीय नाहटा अस्पताल का केंद्र की लक्ष्य योजना के तहत चयन होने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए यूनीसेफ की टीम बुधवार को अस्पताल पहुंची. टीम के सदस्यों ने लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और शिशु वार्ड का जायजा लिया.
इस दौरान यूनिसेफ की टीम ने लक्ष्य योजना के तहत छोटे से बालोतरा में अस्पताल की व्यवस्था के आधार पर चयन के मापदंड की बारीकी से जांच की. टीम ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों से पूछताछ भी की. बता दें कि अस्पताल को निरीक्षण के बाद केंद्रीय चिकित्सा विभाग ने लक्ष्य योजना के तहत राजस्थान में पहला और देश में चौथा स्थान प्रदान किया था. जिसको लेकर यूनिसेफ राजस्थान की टीम ने ईशा बेल के नेतृत्व में नाहटा अस्पताल का जायजा लिया.