राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक ही अंडरपास का कांग्रेस-भाजपा ने अलग-अलग किया उद्घाटन, जानिए पूरा माजरा... - बालोतरा अंडर पास का उद्घाटन

बाड़मेर के बालोतरा में अंडरपास का उद्घाटन राजनीति का मैदान बनता दिखाई दिया. अंडर पास को जनता के लिए खोलने के दौरान कांग्रेस और बीजेपी ने अलग-अलग तरीके से उद्घाटन किया. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी लगे.

Underpass inauguration in Balotra, Barmer news
Underpass inauguration in Balotra

By

Published : Nov 1, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 4:21 PM IST

बाड़मेर. जिले के बालोतरा कस्बे में आज अंडरपास का औपचारिक उद्घाटन किया गया. हालांकि राजनीतिक लाभ और श्रेय लेने की होड़ में कांग्रेस-भाजपा ने अलग-अलग उद्घाटन किया. पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने अंडरपास का विधिवत उद्घाटन किया फिर स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने भी नारियल फोड़कर अंडर पास को जनता के लिए खोला. इस दौरान जमकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी लगे.

एक ही अंडरपास का कांग्रेस-भाजपा ने अलग-अलग किया उद्घाटन

बालोतरा में लंबे समय से ओवर ब्रिज और अंडर पास की डिमांड की जा रही थी. इस अंडर पास का उद्घाटन कैलाश चौधरी और पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने किया. वहीं पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने भी नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. इस दौरान प्रजापत ने पूर्व बीजेपी मंत्री अमराराम चौधरी पर आरोप लगाया कि वह यहां पर किस हक से उद्घाटन कर रहे हैं. 7 साल पहले मैंने यह प्रोजेक्ट सेंशन करवा दिया था. लेकिन जब बीजेपी की सरकार आई तो चौधरी ने यह लिख कर दिया कि बालोतरा में अंडर पास की जरूरत नहीं है. आज वही लोग उद्घाटन कर रहे हैं, कुछ तो शर्म आनी चाहिए.

पढ़ें:बाड़मेर: फर्जीवाड़े के आरोप में शिक्षक और शिक्षिका Suspend!

इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि आज अंडर पास जनता के लिए खोल दिया गया है. यह सब मोदी सरकार की देन है. जिस तरीके से नितिन गडकरी ने सड़कों का जाल बिछाया है, अंडर पास और ब्रिज बनाए हैं, यकीनन यह बदलते भारत की तस्वीर है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details