बाड़मेर. जिले में रविवार को एक बेकाबू बोलेरो ने 6 लोगों को कुचल (uncontrol bolero crushed 6 people) दिया. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है.
जिले के सिणधरी कस्बे में तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो ने 6 लोगों को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार सिणधरी कस्बे के मुख्य बाजार में रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इस दौरान बोलेरो ने 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयंकर था कि 2 महिलाओं की मौके (Two women killed in Bolero collision)पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्चे समेत चार अन्य घायल हो गए.
बेकाबू बोलेरो ने 6 को कुचला पढ़ें.हाईवे से नीचे गिरा टाइल्स से भरा ट्रेलर, चालक घायल
गनीमत रही कि बाद में बोलेरो सड़क पर एक वाहन से टकराकर रुक गई, वरना कई और लोग भी इसकी चपेट में आ जाते. घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में सिणधरी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद बोलेरो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि देर रविवार शाम को बोलेरो बाड़मेर-जालोर हाईवे की तरफ जा रही थी. बोलेरो की तेज रफ्तार होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 6 लोगों को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल है. पुलिस ने शवों को सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मामले की जांच की जा रही है.