बाड़मेर (सिवाना).जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के रमणिया गांव में दो भाइयों के झगड़े में चाचा की जान जाने का मामला सामने आया है. गांव के पास स्थित बस स्टैंड पर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए. ऐसे में बीच-बचाव करने आए चाचा के सिर पर लाठी से गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें मोकलसर पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर कर दिया. वहीं, जोधपुर में इलाज के दौरान जख्मी चाचा की मौत हो गई.
पुलिस की ओर से बताया गया कि यह घटना बुधवार की है. सिवाना के रमणिया गांव के बस स्टैंड पर दो भाई किसी बात को लेकर आपस में लड़ गए. दोनों भाइयों को लड़ते देख चाचा झगड़ा शांत कराने गए. इसी बीच उनके सिर पर लाठी से चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें जख्मी अवस्था में मोकलसर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत अधिक खराब होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जोधपुर रेफर कर दिया. इधर, जोधपुर में इलाज के दौरान जख्मी शख्स ने दम तोड़ दिया.