बाड़मेर.कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of the Congo) में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों की मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों जवानों का निधन हो गया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है.
बीएसएफ के ये दोनों जवान राजस्थान के रहने वाले हैं और दोनों ही हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. इन दोनों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल शिशुपाल सिंह और हेड कॉन्स्टेबल सांवला राम बिश्नोई के रूप में की गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों सैनिकों की शहादत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दोनों सैनिक कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा थे.
जवान सांवलाराम बिश्नोई के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे वर्ष 2000 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. जवान सांवलाराम दो माह पहले 15 दिन के लिए घर पर आए थे, तब से लगातार दो माह से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत कांगो में ही थे. कांगो में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उनका निधन हो गया. इस बात की जानकारी परिजनों को बुधवार को टेलीफोन के जरिए मिली, जिसके बाद से ही गांव पूरे में शोक की लहर फैल गई.
पढ़ें :कांगो: विद्रोहियों ने मार गिराया संयुक्त राष्ट्र का हेलीकॉप्टर, आठ लोगों की मौत
सीएम गहलोत ने व्यक्त की संवेदना- सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा किअफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में शांति सेना में तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों की मृत्यु दुखद है. मैं दोनों जवानों की शहादत को नमन करता हूं. इस घटना में शहीद हुए BSF के दोनों जवान सांवलाराम विश्नोई बाड़मेर और शिशुपाल सिंह सीकर के निवासी थे. उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि सांवलाराम और शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें.