बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़े हालातों के बीच व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मदद के हाथ भी लगातार बढ़ रहे हैं. चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिले के 2 युवाओं ने जन सहयोग से 21.21 लाख रुपए एकत्रित किए. दोनों युवाओं ने इस राशि को विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में जिला कलक्टर लोकबंधु यादव को सौंपा.
बाड़मेर विधायक और जिला कलक्टर ने युवाओं की अनुकरणीय पहल की जमकर सराहना की. कोरोना की दूसरी लहर के बीच बढ़ते संक्रमण से हालात चिंताजनक बन गए हैं. अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन से लेकर बेड और दवाइयों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच हेमंत राजपुरोहित और महेश चौधरी ने अनुकरणीय पहल करते हुए सोशल मीडिया के जरिए जन सहयोग से 21 लाख 21 हजार रुपए एकत्रित किया. दोनों युवाओं ने जिला कलक्टर को ये राशि अस्पताल में ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सौंपा है.