राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बढ़े मदद के हाथः दो युवाओं ने एकत्रित किए 21 लाख रुपए, जिला कलक्टर को सौंपा - बाड़मेर में समाजसेवी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चरमराती व्यवस्थाओं ने जहां हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मदद के हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं. बाड़मेर जिले के दो युवाओं ने पहल करते हुए जन सहयोग से 21 लाख रुपए एकत्रित किया है... दो युवाओं ने 21 लाख रुपए एकत्रित कर कलक्टर को सौंपा

barmer news, Corona infection
दो युवाओं ने 21 लाख रुपए एकत्रित कर कलक्टर को सौंपा

By

Published : May 6, 2021, 6:24 PM IST

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़े हालातों के बीच व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मदद के हाथ भी लगातार बढ़ रहे हैं. चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिले के 2 युवाओं ने जन सहयोग से 21.21 लाख रुपए एकत्रित किए. दोनों युवाओं ने इस राशि को विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में जिला कलक्टर लोकबंधु यादव को सौंपा.

दो युवाओं ने 21 लाख रुपए एकत्रित कर कलक्टर को सौंपा

बाड़मेर विधायक और जिला कलक्टर ने युवाओं की अनुकरणीय पहल की जमकर सराहना की. कोरोना की दूसरी लहर के बीच बढ़ते संक्रमण से हालात चिंताजनक बन गए हैं. अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन से लेकर बेड और दवाइयों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच हेमंत राजपुरोहित और महेश चौधरी ने अनुकरणीय पहल करते हुए सोशल मीडिया के जरिए जन सहयोग से 21 लाख 21 हजार रुपए एकत्रित किया. दोनों युवाओं ने जिला कलक्टर को ये राशि अस्पताल में ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सौंपा है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, पाली में 10 मोरों की मौत

पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के विधायक 65 वर्षीय मेवाराम जैन इस उम्र में भी दिन रात कोरोना मरीजों को किसी तरह की तकलीफ ना हो इसी को लेकर प्रयास कर रहे हैं. लगातार जिला अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार करने में लगे हुए हैं. विधायक से प्रेरित होकर हमने सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 500 लोगों के जन सहयोग से 21 लाख 21 हजार एकत्रित किए और आज विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में जिला कलक्टर लोकबंधु को चेक सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details