बाड़मेर.जिले में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर घूंघट की आड़ में अज्ञात महिलाओं की ओर से एक दुकान पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की, लेकिन महिलाओं के घूंघट में होने के कारण इनकी पहचान करना बड़ी चुनौती थी. इसके बावजूद भी कोतवाली पुलिस ने कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार इन 2 महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र कुछ दिन पहले तीन महिलाओं की ओर से दिनदहाड़े एक दुकान के आगे से गुटके के बोरे को गायब कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरी की ये वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब दुकानदार को अपनी दुकान से गुटके का बोरा गायब होने की भनक लगी तो उसने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें घूंघट निकाले 3 महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दी और ये सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ तलाश शुरू की.