बालोतरा (बाड़मेर).जिले में पुलिस की हिरासत से दो महिलाएं फरार हो गई, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस इन दोनों संदिग्ध महिलाओं को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाई थी. लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गई. ऐसे में तो पुरुष आरोपियों के फरार होने की घटनाएं आमतौर पर देखने व सुनने को मिलती है, लेकिन बाड़मेर में पुलिस को चकमा देकर दो महिलाएं फरार हो गई. इस घटना के बाद से ही पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं, पुलिस फरार महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, जिले के बालोतरा के जसोल थाने से पुलिस हिरासत से दो महिलाएं फरार हो गई. इन दोनों महिलाओं को एक दिन पहले यानी मंगलवार रात को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. थाने में इन दोनों संदिग्ध महिलाओं से चोरी के मामले में पूछताछ की गई. दोनों की शिनाख्त सावित्री (58) और मुन्नीदेवी (35) बावरी निवासी कोटपूतली के रूप में जाहिर की गई है.