राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में दर्दनाक हादसा: बाइक-ट्रेलर की भिंड़त, मजदूरी के लिए जा रहे दो सगे भाईयों ने मौके पर ही तोड़ा दम - Dholanada

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) के मेगा हाईवे (Mega Highway) पर दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जिसमें बाइक और ट्रेलर (Trailer) की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया.

Barmer
बाइक-ट्रेलर की भिंड़त, मजदूरी के लिए जा रहे दो सगे भाईयों ने मौके पर ही तोड़ा दम

By

Published : Oct 10, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 11:55 AM IST

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) के मेगा हाईवे (Mega Highway) पर दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जिसमें बाइक और ट्रेलर (Trailer) की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो सगे भाईयों (Real Brothers) की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों की सूचना पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया. इस हादसे की वजह क्या रही, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-बीकानेर में बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, थानाधिकारी ने हवाई फायरिंग कर बदमाशों को पकड़ा

जानकारी के अनुसार पुरखाराम और पप्पू राम (Real Brothers) दोनों मजदूर थे. वो धोलानाडा (Dholanada) के रहने वाले थे. रोज की तरह ही वो बाइक से मजदूरी के लिए बालोतरा (Balotra) जा रहे थे. इसी दौरान मेगा हाईवे पायला खुर्द (Payla Khurd) पर बाइक की भिड़ंत ट्रेलर (Trailer) से हो गई. हादसे में दोनो भाई बाइक समेत ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जिसने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. हादसे के बाद ही मेगा हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त ट्रेलर और बाइक को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Last Updated : Oct 10, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details