सिवाना (बाड़मेर). इलाके के समदड़ी कस्बे में संचालित शुभ निवेश क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी के आसिस्टेन्ट मैनेजर ने एमडी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और एक अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. समदड़ी थानाधिकारी ने बताया कि सोसायटी में कार्यरत मेलाराम ने पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें एमडी देवेन्द्र सिंह सोढा, अध्यक्ष उम्मेदसिंह सोढा और उपाध्यक्ष मेहरदास शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, मामले को लेकर मेलाराम ने रिपोर्ट में बताया कि मैं 13 जनवरी 2013 से शुभ निवेश सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हूं. उस दौरान देवेन्द्र सिंह सोढा ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति दी थी. कुछ साल बाद असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर मुझे नियुक्त किया गया. बाद में देवेन्द्र सिंह सोढा के कहने पर लोगों से मिलकर इस शाखा में राशि इन्वेस्ट करवाई, जो राशि 55,74,986 रुपए हैं.
सोसायटी के एमडी देवेन्द्र सिंह सोढा हैं ने बताया कि हमारी क्रेडिट सोसायटी में लोगों के रुपए सुरक्षित हैं. अधिक राशि होने के कारण सिक्योरिटी के लिए कुछ रुपए मांगे, तो देवेन्द्र सिंह ने सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह सोढा के हस्ताक्षर और अध्यक्ष का सील लगा हुआ चेक दिया. जब क्लोजिंग के लिए बाड़मेर के प्रधान कार्यालय में शाखा प्रबंधक जुगल किशोर मुन्दडा से बात की, तो उन्होंने कहा कि सोसायटी के मेम्बरों को डॉक्यूमेंटली लोन दिखा रहा है. रुपए एमडी की ओर से और कोषाध्यक्ष की ओर से किसी और को दे रखे हैं. मुझ से केवल डॉक्यूमेंटली लोन करवाया है.