बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक दिन पूर्व भी एम्स से उपचार करवा कर लौटे युवक की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि एक एक युवक की मौत जोधपुर में इलाज के दौरान हुई है, जबकि दूसरे युवक की मौत बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1166 नए मामले आए सामने, 13 की मौत
बता दें कि बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसके बाद उपखण्ड में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है है. वहीं उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 400 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं नाहटा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है. उनमें एक युवक का उपचार बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल में चल रहा था. वही दूसरे युवक का जोधपुर एम्स में उपचार चल रहा था.
यह भी पढ़ें-बसपा विधायक विलय प्रकरण में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट 2 बजे सुनाएगा फैसला
उपखण्ड में पिछले दो माह में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं, जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में उपखण्ड में शादी, मृत्यु भोज के कारण कई जगह पर कोविड-19 फैल गया है. इसके बावजूद भी लोग बेपरवाह होकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. इस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.