बाड़मेर. जिले में बुधवार को कोविड-19 के 2 मरीजों की जोधपुर में एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 2 से बढ़कर 4 हो गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 355 पहुंच गई है.
बाड़मेर में Corona से दो की मौत...संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 355 - बाड़मेर में कोरोना का कहर
देश में पिछले कुछ समय से कोविड-19 के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बाड़मेर जिले में इस बीमारी का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि बुधवार को 2 मरीजों की जोधपुर एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक 15 हजार कोरोना के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 355 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.
जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के अनुसार जिन दो लोगों की बुधवार को मौत हुई है. उसमें एक मरीज बालोतरा कोविड-19 सेंटर से जोधपुर के एम्स में रेफर किया गया था, जिसे डायबिटीज की बीमारी पहले से थी. वहीं, दूसरे मरीज का सैंपल नेगेटिव आ गया था. उसके बावजूद भी उसकी मौत हो गई है, क्योंकि कुछ अन्य कारण है. चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 355 पहुंच गई है. जिनमें से 176 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :Corona Update: प्रदेश में 78 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18092...अब तक 412 की मौत
बाड़मेर जिले में पिछले 7 दिनों में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं. जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते बाड़मेर प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में जिले में शादी, मृत्यु भोज के कारण कई जगह पर कोविड-19 फैल गया है. इसके बावजूद लोग बेपरवाह होकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. इस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.