बाड़मेर. जिले में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में आ रही है. राहत के 2 दिनों के बाद अब एक बार फिर बाड़मेर शहर में मुंबई से आई मां-बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. वहीं, क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. पॉजिटिव आए मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाल कर संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले में अब कोरोना की स्थिति कंट्रोल में आ रही है. बीते 2 दिनों से कोई भी नया केस सामने नहीं आया था. राहत के 2 दिनों के बाद बाड़मेर शहर में मुंबई से आई एक मां-बेटी की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है. जिन्हें कोविड-19 में शिफ्ट कर दिया गया है. क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव और कर्फ्यू भी लगा कर आम आवागमन को बंद कर दिया गया है.