बाड़मेर.चौहटन थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को दो युवकों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता के पिता ने चौहटन पुलिस थाना में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी सोलह वर्षीय पुत्री मेरे पिताजी की ढाणी में सो रही थी. गुरुवार आधी रात को बाइक पर सवार होकर दो युवक एक राय होकर मेरे पिताजी की ढाणी में अनाधिकृत रूप से घुसे गए. दोनों ने नाबालिग का मुंह दबाकर और डरा धमकाकर उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया.