बाड़मेर.जिला मुख्यालय जेल में बंद एक कैदी को सामान पहुंचाने के बहाने उसके साथी नशीला पदार्थ पहुंचाने की फिराक में थे. हालांकि तलाशी के दौरान उनके कपड़ों से नशीला पदार्थ बरामद हुआ और वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इस संबंध में दो युवकों को हिरासत में लिया. हालांकि एक आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब हो गया.
नशीला पदार्थ कैदी तक पहुंचाने की फिराक में थे तीन युवक, तलाशी में खुली पोल...दो गिरफ्तार
बाड़मेर जेल में बंद एक कैदी को नशीला पदार्थ पहुंचाने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. ये युवक कैदी को सामान पहुंचाने के बहाने आए थे.
थानाधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार श्रवण कुमार, गोविंद कुमार और सवाईराम तीनों नशीला पदार्थ पहुंचाने के लिए जेल पहुंचे. ये नशीला पदार्थ वे अपने कैदी स्वरूप दर्जी तक पहुंचाना चाहते थे. तलाशी के दौरान इनके कपड़ों से एमडी नशीला पदार्थ बरामद हुआ. इसी दौरान श्रवण कुमार मोटरसाइकिल स्टार्ट कर जेल से फरार हो गया. गोविंद और सवाईराम को हिरासत में ले लिया गया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, फरार आरोपी की तलाश के लिए कई जगहों पर छापामारी की जा रही है.
पढ़ें: #JeeneDo: कहीं चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म तो कहीं होटल में ले जाकर महिला से Gang Rape
गौरतलब है कि इसी जेल से 8 महीने पहले जेल परिसर से एक आरोपी के पास से 18 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ था. इसके बाद से ही लगातार इस तरीके की खबरें आ रही थी कि जेल में नशीला पदार्थ पहुंचाया जाता है.