बाड़मेर. जिले के धोरीमना इलाके से 24 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोगों के साथ मारपीट हो रही है. जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ नकाबपोश लोगों ने लोहे की चेन और पाइप से पिता और पुत्र पर हमला कर दिया और मारपीट की. इसके बाद नकाबपोशों ने दोनों से रुपए छीनकर फरार हो गए.
पढ़ेंःदहेज का मामला दर्ज कराने के बाद ससुराल वालों ने दामाद का किया अपहरण, मांगी 60 लाख की फिरौती
जानकारी के अनुसार शनिवार को धोरीमना थाना के इलाके के जसनाथ पूरा खेमे की बेरी निवासी तारा राम ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि गांव से धोरीमना की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में करीब 6 लोग आए थे जिन्होंने पीड़ितों की बाइक रुकवाई. उसके बाद नकाबपोशों ने हमला कर दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है हालांकि यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है.