डिग्गी पर पानी पीने गए दो मासूमों की डूबने से मौत गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले के गुडामालानी थाना इलाके में शुक्रवार को पानी की डिग्गी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी पीने के दौरान बच्चे डिग्गी में गिर गए. जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
जिले के गुडामालानी थाना इलाके में शुक्रवार को दो मासूम बच्चे पानी की डिग्गी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भीलों की ढाणी बारासण निवासी देवाराम (13 साल) पुत्र प्रतापाराम और लक्ष्मण (14 साल) पुत्र शंकराराम आज सुबह घर से बकरियां चराने के लिए खेत गए थे. इस दौरान दोनों प्यास बुझाने के लिए पानी की डिग्गी पर गए. इस दौरान पैर फिसलने से दोनों डिग्गी के अंदर गिर गए. डिग्गी में पानी ज्यादा और कीचड़ होने की वजह से फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए. दोनों पानी में डूब गए.
पढ़ें:3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
डिग्गी के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब डिग्गी के पास बच्चों के जूते देखे, तो पता चला कि बच्चे पानी में डूबे हुए थे. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और डिग्गी से बच्चों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. डिग्गी के पानी को मशीन से खाली करवाया गया. डिग्गी में कीचड़ ज्यादा होने की वजह से बच्चों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दोनों बच्चों को बाहर निकालकर गुड़ामालानी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:हादसों से भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक, अजमेर में 10 दिनों में 13 की मौत...अब पंचायतों को होगा एडवाइजरी जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुडामालानी पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. गुडामालानी पुलिस थाने के एएसआई प्रभुराम ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों बच्चों के शव उनके परिजनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद सुपुर्द कर दिए गए हैं. दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.