बाड़मेर.सिणधरी थाना एरिया के डिंडोली गांव में स्थित शराब गोदाम पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान दो सेल्समैन बुरी तरह से घायल हो गए. दिनदहाड़े हुई घटना की सूचना मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
वहीं शराब गोदाम में काम करने वाले सेल्समैन राम ने बताया कि कुछ लोग आए और तेज धारदार हथियारों से साथ काम करने वाले दो साथी सेल्समैनों को बुरी तरह से घायल कर दिया. फिलहाल, घटना के तुरंत बाद सिणधरी थान पुलिस की सूचना दे दी गई है. हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया, फिलहाल इस बात की जानकारी अभी नहीं लग पाई है.