सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे में रहने वाली एक महिला ठगी की शिकार हो गई. दो ठग महिलाओं ने नकली सोने के टुकड़े देकर 50 हजार रुपए और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं (Two female thugs arrested in Barmer) को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सिवाना कस्बे में रहने वाली एक महिला को दो अज्ञात महिलाओं ने नकली सोने के टुकड़े दिखाकर 50 हजार रुपये और एक सोने की कण्ठी व अन्य जेवरातों की ठगी कर फरार हो गई. पीड़ित महिला ने सोने को चैक करवाया तो वह तांबे के टुकड़े निकले. जिसके बाद पीड़िता ने सिवाना थाने में मामला दर्ज करवाया, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की.
पढ़ें.Mobile Phone Looting Gang : बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गांव से आते शहर...शौक के लिए करते मोबाइल चोरी और फिर
सिवाना थानाधिकारी ने बाताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध हुलिए की महिलाओं और फेरी लगाने वालों पर निगरानी रखते हुए संदिग्ध महिला मालण देवी और नेमी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
जहां दोनों महिलाओं ने ठगी करना कबूल लिया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. ठग महिलाएं मूल रूप से गुजरात की धूमक्कड़ महिलाएं हैं. जो फेरी लगाकर कस्बों में डेरा डालकर रहती हैं और नकली सोने के बिस्किट को असली बताकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देती हैं.