राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतराः दो कारों में भीषण टक्कर, 2 की मौके पर मौत, सभी नाकोड़ा में दर्शन कर लौट रहे थे वापस

बाड़मेर जिले के बालोतरा में नाकोड़ा में दर्शन कर अपने गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी 2 कारों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 सवारियों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हुए है. जबकि 2 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है.

By

Published : Nov 5, 2019, 1:21 PM IST

two died in car accidnet in balotara, balotara road accident, collision between two cars in balotara, बालोतरा में सड़क हादसा

बालोतरा (बाड़मेर). मूठली सरहद में आसोतरा के पास सिवाना रोड़ पर दो कारों की आपसी भिड़ंत हो गई. जिनमें एक महिला सहित 2 की मौत हो गई. वहीं हादसे में 5 लोग घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत गम्भीर बताई जा रही है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर सिवाना और बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सिवाना से 108 एंबुलेन्स को मौके पर बुला कर घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया. दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार हादसे में घायल जालोर के चितलवाना के बताए जा रहे हैं. जो नाकोड़ा में दर्शन करने के बाद वापस जा रहे थे. इस दौरान आसोतरा से 2 किलोमीटर आगे सिवाना रोड़ पर हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. जिसमें विजयराज, चम्पादेवी महिलावास की मौत हो गई. वहीं रमेश कुमार, प्रकाश चंद्र, निर्मला बाई, विष्णु और कविता गम्भीर घायल हो गए है.

ये पढे़ंः सिरोही में बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बालोतरा के सीओ सुभाष खोजा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा, भाजपा नेता गणपत बांठिया, रूपचन्द सालेचा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग और आमजन नाहटा अस्पताल पहुंचे. एबुलेन्स ईएमटी नरेंद्र कुमार गर्ग और पायलट गणपत सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों की स्थिति नाजुक थी. जिनका एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार कर नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details