बाड़मेर.जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय सैन्य हथियार प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे देखने के लिए शहर के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस दो दिवसीय हथियार प्रदर्शनी के दौरान छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना की ओर से युद्ध में उपयोग किए जाने वाले इन हथियारों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही देश प्रेम का जज्बा उत्पन्न करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया.
दो दिवसीय सैन्य हथियार प्रदर्शनी का आयोजन इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि आमजन को सेना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करना, युवाओं को सेना के प्रति प्रेरित करना, ताकि लोगों को पता चले कि भारतीय सेना के पास क्या-क्या उपकरण है और इनकी क्या-क्या क्षमता है.
पढ़ें- बाड़मेर में युवक और युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि यह प्रदर्शनी बाड़मेर जिले के एक्स सर्विसमैन के सम्मान के रूप में लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में सेना के टैंक, विभिन्न प्रकार के ब्रिजेज, अलग-अलग तरह के छोटे बड़े हथियार, राइफल, मशीन गन, मिसाइल, हैवी व्हीकल आदि का प्रदर्शनी में डिस्प्ले किया गया है.
इसके साथ ही सेना के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय योगदान पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के प्रश्न भी किए. साथ ही यह भी बताया गया कि सेना आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार से देश की रक्षा करती है. इस पर सैन्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने विचार भी रखें.