पचपदरा (बाड़मेर).राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में पाली जिले का फरार बदमाश होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान कार्रवाई में पुलिस ने 470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 2 पिस्टल मय 53 कारतूस भी मिले हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर आरोपियों को घेरकर दबोच लिया.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला पाली पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि जिला पाली का वांछित बदमाश पुलिस थाना पचपदरा थाना हल्का में है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक की ओर से नरपत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व धनफूल मीणा वृत्त अधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा, कल्याणपुर, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा व जिला स्पेशल टीम का गठन करवाया. टीम ने जाकर वांछित मुलजिम जामाराम उर्फ जगदीश के छुपे होने के स्थान की जानकारी कर गठित की गई पुलिस टीमों ने थाना पचपदरा के क्षेत्र में मूलजी की ढाणी में स्थित घनश्याम पुत्र गिरधारीराम जाति जाट की ढाणी पहुंच कर दबिश दी.
पढ़ें:चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश