राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत, सिवाना में एक की गई जान - Rajasthan Hindi News

बाड़मेर जिले के सेड़वा और सिवाना में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सेड़वा में दोनों बच्चों के शवों को निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है, जबकि सिवाना में डूबे बच्चों के शव रविवार रात तक बरामद नहीं हो सके थे. वहीं, सिवाना उपखंड क्षेत्र के राखी गांव में एक युवक के डूबने का मामला (One Died in Siwana) सामने आया है.

Two Children Died in Barmer
डिग्गी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Jun 18, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 11:37 PM IST

बाड़मेर.जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहला मामला सेड़वा थाना क्षेत्र का है, जहां दो बच्चों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, दूसरा मामला सिवाना क्षेत्र कहा है. सिवाना कस्बे के निकटवर्ती पादरली गांव वांकल माता मंदिर के पास स्थित नाड़ी में दो बालकों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

सेड़वा में डूबे दो बच्चेःदो बच्चों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों को डूबता देख आसपास खड़े दूसरे बच्चों ने शोर मचाया. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला. दोनों बच्चों को सेड़वा सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चे रिश्ते में भाई लगते हैं.

सेड़वा थाना के सब इंस्पेकक्टर लूणाराम ने बताया कि गंगासरा गांव में गौशाला के पास बनी पानी की डिग्गी के पास गांव के कुछ बच्चे गए थे. इस दौरान पानी की डिग्गी में नहाने के लिए कृपाल सिंह (8) एवं खेत सिंह (7) नहाने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों बच्चे पानी में डूब गए. दोनों बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही मामले की सूचना सेड़वा थाना पुलिस को दी.

पढ़ें :राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर, 400 गांवों की बिजली गुल, अब बालोतरा में चक्रवात की दस्तक

ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को पानी की डिग्गी से बाहर निकाला गया. दोनों बच्चों को अचेत अवस्था में सेड़वा सीएचसी ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों बच्चों को शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद से पीड़ित परिवार के साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. सेड़वा थाने के सब इंस्पेक्टर लूणाराम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नाड़ी में डूबने से दो बालकों की मौतः सिवाना कस्बे के निकटवर्ती पादरली गांव वांकल माता मंदिर के पास स्थित नाड़ी में दो बालकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बालक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने शवों की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली. सिवाना तहसीलदार हातिम खान ने बताया की देर शाम दो बालकों के नाड़ी में डूबने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि दो चचेरे भाई बकरियां चराने गए थे, लेकिन घर नही आए, इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान नाड़ी के पास उनके चप्पल मिले और डूबने की बात सामने आई. तहसीलदार ने जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है, वह सुबह पहुंचेगी.

सिवाना में एक की गई जान : वहीं, बाड़मेर के सिवाना उपखंड क्षेत्र के राखी गांव में दोस्तो के साथ तालाब में नहाने गए एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. स्थानीय गोताखोर और NDRF की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दो नौकाओं की मदद से पूरे तालाब में तलाशी की जा रही है. घटना को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 18, 2023, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details