राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बीते 72 घंटों में दर्ज हुए अपहरण के दो मामले, बदमाशों का सुराग नहीं - गहलोत सरकार

बाड़मेर में शुक्रवार को अपहरण और लूट के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें एक मामले में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उससे लाखों रुपए लूट लिए. वहीं, दूसरे मामले में युवक का अपहरण कर सूनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट की और पैसों की डिमांड की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Robbery case in Barmer
बाड़मेर में 72 घंटे में अपहरण के दो मामले आए सामने

By

Published : Dec 25, 2020, 8:24 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार सवालों के घेरे में है, लेकिन अब कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आमतौर पर अपहरण और बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास कभी नहीं होता है, लेकिन बाड़मेर शहर में पिछले 72 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं ने बाड़मेर पुलिस और राजस्थान की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बाड़मेर में अपहरण करके बंदूक की नोक पर हजारों रुपए लूटे गए. जिसके बाद लोगों में दहशत है.

बाड़मेर में 72 घंटे में अपहरण के दो मामले आए सामने

दरसअल, बाड़मेर की कोतवाली थाना अंतर्गत 72 घंटों में दो अलग-अलग अपहरण के मामले सामने आए हैं. पहला मामला गुजरात के गांधीनगर से बाड़मेर आए एक युवक को बाड़मेर शहर के महाबार चौराहे पर कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण कर लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखाकर 48 हजार रुपए नकद लूट लिए और 42 हजार रुपए फोन - पे से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए. इसके अलावा 1.60 लाख रुपए की ओर डिमांड की गई. हालांकि उसके बाद आरोपियों ने अपरह्त युवक को छोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित ने 2 दिन बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.

इसी तरह दूसरा मामला शहर के बीएनसी सर्किल से है. जहां एक युवक का अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट की गई. पीड़ित नखत सिंह निवासी रोहिड़ी ने कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी और मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली थाने ने दोनों अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं.

पढ़ें-हरीश धनदेव ने सालेह मोहम्मद और गाजी फकीर परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा

कोतवाल प्रेम प्रकाश के मुताबिक वेगाराम जाट निवासी सरली ने रिपोर्ट देकर बताया कि वो 22 दिसंबर को गुजरात से बाड़मेर पहुंचा था. इस दौरान बाड़मेर महाबार चौराहे पर कुछ नामजद लोगों ने उसका अपहरण कर उससे कुछ पैसे लेने की डिमांड की, जिसको लेकर मामला दर्ज करवाया गया है.

इसी तरह दूसरा मामला बीएनसी सर्किल के पास का है जहां पर एक युवक को अपहरण कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है. इस घटनाक्रम को लेकर दूसरे पक्ष ने एक मामला सदर थाने में भी दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details