बाड़मेर.राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार सवालों के घेरे में है, लेकिन अब कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आमतौर पर अपहरण और बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास कभी नहीं होता है, लेकिन बाड़मेर शहर में पिछले 72 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं ने बाड़मेर पुलिस और राजस्थान की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बाड़मेर में अपहरण करके बंदूक की नोक पर हजारों रुपए लूटे गए. जिसके बाद लोगों में दहशत है.
दरसअल, बाड़मेर की कोतवाली थाना अंतर्गत 72 घंटों में दो अलग-अलग अपहरण के मामले सामने आए हैं. पहला मामला गुजरात के गांधीनगर से बाड़मेर आए एक युवक को बाड़मेर शहर के महाबार चौराहे पर कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण कर लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखाकर 48 हजार रुपए नकद लूट लिए और 42 हजार रुपए फोन - पे से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए. इसके अलावा 1.60 लाख रुपए की ओर डिमांड की गई. हालांकि उसके बाद आरोपियों ने अपरह्त युवक को छोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित ने 2 दिन बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.
इसी तरह दूसरा मामला शहर के बीएनसी सर्किल से है. जहां एक युवक का अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट की गई. पीड़ित नखत सिंह निवासी रोहिड़ी ने कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी और मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली थाने ने दोनों अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं.