राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः पीएम एनसीसी रैली में भाग लेने वाले 2 कैडेट्स का हुआ स्वागत - एनसीसी कैडेट्स

एनसीसी कैडेट्स के लिए गणतंत्र दिवस परेड में शरीक होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा अवसर प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली में भाग लेना होता है. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बाड़मेर के 2 कैडेट्स रविवार को नई दिल्ली से बाड़मेर पहुंचे, जहां उनका माला-फूल पहनाकर स्वागत किया गया.

Barmer news, बाड़मेर की खबर
पीएम एनसीसी रैली में दो कैडेट ने लिया भाग

By

Published : Feb 2, 2020, 9:48 PM IST

बाड़मेर. एनसीसी कैडेट्स के लिए गणतंत्र दिवस परेड में शरीक होने के सबसे बड़े अवसर के बाद प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली में भाग लेना दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बाड़मेर के 2 कैडेट्स रविवार को नई दिल्ली से बाड़मेर पहुंचे. नई दिल्ली में करिअप्पा परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली में भाग लेकर लौटे सीनियर अंडर ऑफिसर महेंद्र जाखड़ और मंजू चौधरी का बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत किया गया.

पीएम एनसीसी रैली में दो कैडेट ने लिया भाग

वहीं, एनसीसी की रैली में शामिल होने के दौरान प्रधानमंत्री एनसीसी के सलामी गार्ड का निरीक्षण कर और एनसीसी कैडेट्स की परेड देखते हैं. एनसीसी के कैडेट प्रधानमंत्री के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अलावा कला, संगीत और साहसिक खेलों के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं.

पढ़ें- बाड़मेरः समाजसेवी तन सिंह का निधन, 5 को श्रद्धांजलि देने आएंगी वसुंधरा राजे

इस रैली में देश भर के लाखों कैडेट्स में से बाड़मेर के सीनियर अंडर ऑफिसर महेंद्र जाखड़ और मंजू का चयन विभिन्न शारीरिक बौद्धिक और लिखित स्पर्धाओं को पास करने के बाद हुआ था. सीनियर अंडर ऑफिसर महेंद्र जाखड़ और मंजू चौधरी ने अपनी नई दिल्ली के अनुभव का अविस्मरणीय बताया.

पढ़ें- बाड़मेर: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

सीनियर अंडर ऑफिसर महेंद्र जाखड़ और मंजू चौधरी का बाड़मेर पहुंचने पर एनसीसी कमान अधिकारी कैप्टन आदर्श किशोर जानी, कैलाश चौधरी, एनसीसी कैडेट्स ममता मेहरा, करिश्मा राठौड़, पूनम, महेंद्र, देवेंद्र, मीनाक्षी ने फूल-माला पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details