बाड़मेर.पचपदरा थाना इलाके के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे कुड़ी गांव के पास खाद्य तेल ट्रेलर पलट गया और पलटते ट्रेलर में आग लग गई. आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए. ट्रेलर से एक का शव निकाला गया है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर खाद्य तेल से भरा ट्रेलर अचानक की पलट गया. पलटते ही ट्रेलर में आग लग गई. जिसके बाद आसपास के निकलने वाले वाहन की लंबी कतार लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते ट्रेलर कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और कई फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया.