राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरे दो सगे भाइयों की मौत - death due to drowning in pond

जैसलमेर के पोकरण में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तालाब में डूबने से मौत  केरालिया गांव  दो बच्चों की मौत  जैसलमेर में हादसा  pokran news  jaisalmer news  accident in jaisalmer  death of two children  keralia village  death due to drowning in pond
तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 5:41 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण एरिया के केरालिया गांव में दो बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. कई घंटों के बाद शव गड्ढे से निकाला गया तो परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. शनिवार सुबह मृतक बच्चों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. बच्चों की मौत से परिवार बुरी तरह से टूट गया. फिलहाल, इस हादसे से केरालिया गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.

तालाब पर निरीक्षण करते अधिकारी

जानकारी के मुताबिक केरालिया गांव निवासी प्रताप सिंह (15) और रविन्द्र सिंह (13) पुत्र मनोहर सिंह शुक्रवार शाम गांव के पास एक पानी से भरे गड्ढे में घरवालों को बिना बताए नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों भाई गड्ढे के अंदर गहराई में चले गए. काफी देर तक उनके घर नहीं पहुंचने चिंतित परिजन तलाशने लगे. पूरे गांव में तलाशने पर वे कहीं नहीं मिले. ऐसे में वे गांव के पास बच्चों को तलाशते हुए पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे तो वहां किनारे पर उनके कपड़े रखे हुए थे और बड़े बेटे प्रताप सिंह का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया. वहीं दूसरे बच्चे का शव गड्ढे के अंदर गहराई में जाने की वजह से शव अंदर कीचड़ में फंस गया था.

यह भी पढ़ेंःबीकानेर: फायरिंग में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

ऐसे में ग्रामीणों ने दूसरे बच्चे को तलाशना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे का भी शव गड्ढे के अंदर गहराई में मिला. कई घंटे तक गड्ढे के अंदर रहने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार के लोग बच्चों के शव को घर ले आए. बच्चों की मौत पर परिवार के लोग दहाड़े मार-मारकर रोने लगे. मां गश खाकर बेहोश हो गई और पिता स्तब्ध हो गए. वहां जिसने भी मासूम बच्चों की मौत देखी, सभी की आंखें नाम हो गईं. मां बाप की चीत्कारों के आगे पूरा गांव गमगीन हो गया. देर रात हो जाने के कारण दोनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. ऐसे में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया गया.

मां-बाप के थे दुलारे

केरालिया गांव निवासी मृतक दो बच्चों के पिता मनोहर सिंह कृषि का कार्य करते हैं. उनके परिवार में पति-पत्नी के अलावा मृतक दो बेटे और छोटी बेटी है. छोटा परिवार होने कि वजह से परिवार में दोनों बच्चे सबके दुलारे थे. बड़ा भाई प्रताप सिंह कक्षा 10 का छात्र था और छोटा भाई रविंद्र सिंह कक्षा 6 का छात्र था. दोनों भाई मंडला गांव में पढ़ाई कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःजोधपुरः नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

वहीं पर एक निजी हॉस्टल में रह रहे थे. कुछ महीनों पहले कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद होने के कारण वे अपने गांव केरालिया में ही रह रहे थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा लाठी थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और लोगों से तालाबों व पानी से भरे गड्ढे के पास न जाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details