पोकरण (जैसलमेर).पोकरण एरिया के केरालिया गांव में दो बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. कई घंटों के बाद शव गड्ढे से निकाला गया तो परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. शनिवार सुबह मृतक बच्चों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. बच्चों की मौत से परिवार बुरी तरह से टूट गया. फिलहाल, इस हादसे से केरालिया गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.
जानकारी के मुताबिक केरालिया गांव निवासी प्रताप सिंह (15) और रविन्द्र सिंह (13) पुत्र मनोहर सिंह शुक्रवार शाम गांव के पास एक पानी से भरे गड्ढे में घरवालों को बिना बताए नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों भाई गड्ढे के अंदर गहराई में चले गए. काफी देर तक उनके घर नहीं पहुंचने चिंतित परिजन तलाशने लगे. पूरे गांव में तलाशने पर वे कहीं नहीं मिले. ऐसे में वे गांव के पास बच्चों को तलाशते हुए पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे तो वहां किनारे पर उनके कपड़े रखे हुए थे और बड़े बेटे प्रताप सिंह का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया. वहीं दूसरे बच्चे का शव गड्ढे के अंदर गहराई में जाने की वजह से शव अंदर कीचड़ में फंस गया था.
यह भी पढ़ेंःबीकानेर: फायरिंग में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत
ऐसे में ग्रामीणों ने दूसरे बच्चे को तलाशना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे का भी शव गड्ढे के अंदर गहराई में मिला. कई घंटे तक गड्ढे के अंदर रहने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार के लोग बच्चों के शव को घर ले आए. बच्चों की मौत पर परिवार के लोग दहाड़े मार-मारकर रोने लगे. मां गश खाकर बेहोश हो गई और पिता स्तब्ध हो गए. वहां जिसने भी मासूम बच्चों की मौत देखी, सभी की आंखें नाम हो गईं. मां बाप की चीत्कारों के आगे पूरा गांव गमगीन हो गया. देर रात हो जाने के कारण दोनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. ऐसे में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया गया.