राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Two brothers drown in Barmer: पानी की डिग्गी में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत - boy jumped in tank to save brother in Barmer

बाड़मेर के मंडली गांव में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई.

Two brothers drown in Barmer
पानी की डिग्गी में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत

By

Published : May 16, 2023, 5:00 PM IST

बाड़मेर. जिले में एक दुखद हादसा सामने आया है. एक मां की आंखों के सामने उसके दो मासूम बेटे एक के बाद एक पानी में डूब गए. बेबस मां मदद के लिए चीखती-पुकारती रही, लेकिन जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. इस दुःखद घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.

जानकारी के अनुसार, मंडली गांव के एक खेत में खेलते-खेलते दो मासूम भाई पानी की डिग्गी पर पहुंच गए. एक भाई का पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया. भाई को डिग्गी में डूबता देख दूसरा भाई भी उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूद गया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मां-बाप दोनों खेत में काम कर कर रहे थे. मां डिग्गी से कुछ ही दूरी पर थी और जैसे ही बच्चों को पानी में गिरता देखा, तो बताने के लिए चीख-पुकार शुरू कर दी. आसपास के लोग पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की डिग्गी के पानी में डूबने से मौत हो गई.

पढ़ेंःखेत में बने पानी के गड्ढे में डूबे दो बच्चे, दलदल में फंसने से हुई मौत

सूचना मिलने पर मंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कल्याणपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मंडली थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में प्रवीण (14) और किशोर (16 ) दोनों भाई खेल रहे थे. इसी दौरान एक भाई का पैर फिसल गया और डिग्गी में डूब गया और दूसरा बचाने के लिए गया, तो वह भी डूब गया. दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details