बाड़मेर. पुलिस ने शिव थाना इलाके में 23 दिसंबर को आखों में मिर्ची डालकर शराब की दुकान के सेल्समैन से हुई (Robbery exposed from salesman in Barmer) लूट का वारदात का खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर नगदी और मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में जोधपुर के लोहावट थाना क्षेत्र निवासी दिनेश और विकास को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.