राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: मोबाइल शॉप को निशाना बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - rajasthan latest news

सिवाना थाने के मोकलसर चौराहे पर 7 जून को मोबाइल शॉप में चोरी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को सिवाना पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं.

सिवाना न्यूज, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, क्राइम न्यूज
दुकानदारों के मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jun 20, 2021, 10:16 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).सिवाना थाना के मोकलसर चौराहे पर 7 जून को दुकान के बाहर सो रहे दुकानदारों के मोबाइल चोरी की वारदात का सिवाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल जब्त कर लिए है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एंव डिप्टी धनफुल मीणा के सुपरविजन में सिवाना सीआई प्रेमाराम के निर्देशन में गठित टीम मोकलसर चौकी प्रभारी प्रहलादराम, कॉन्स्टेबल धनाराम साउ, रेवंत सिंह ने मोबाइल चोरी के आरोपी शाहरुख खान पुत्र सुमार खान मोयला निवासी जसोल एंव राजूनाथ पुत्र केसनाथ जोगी निवासी जसोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जिनको मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पढ़ें:बाड़मेर : राजस्थान-गुजरात सीमा पर अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

जानकारी के अनुसार 14 जून को महेंद्र कुमार पुत्र सुजाराम मेघवाल निवासी मवड़ी ने सिवाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि मेरी पिताजी की फैक्ट्री मायलावास में है. जिसकी रात को रखवाली के लिये वो गया हुआ था. 14 जून को रात्रि को अज्ञान चोरों ने पलंग के सिरहाने रखे मोबाइल एंव गाड़ी की चोरी कर ली थी. इसी तरह अन्य कई दुकानदारों के भी मोबाइल चोरी कर लिए.

पढ़ें:बाड़मेर: अप्रैल से अब तक डिस्काॅम ने 13.91 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी

मामले को लेकर मोकलसर चौकी प्रभारी प्रहलादराम ने अनुसंधान करते हुए सिवाना सहित अन्य स्थानों पर चोरों की तलाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चोरों के कब्जे से सभी मोबाइल एंव गाड़ी की चाबी बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां पर न्याययिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details