राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी - Rajasthan Latest News

बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Patwari Recruitment Exam 2021, Jaipur SOG,  barmer news, Rajasthan News
बाड़मेर में पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 8:38 PM IST

बाड़मेर. पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जयपुर एसओजी से मिले इनपुट पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

बाड़मेर पुलिस को जयपुर एसओजी से इनपुट मिला था कि 4 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर खुद की जगह डमी अभ्यर्थियों से पटवारी परीक्षा दिलवाई है. इसके बाद बाड़मेर पुलिस ने मामले में टीम का गठन किया. पुलिस की ओर से की गई जांच में सामने आया कि पटवारी परीक्षा में 4 अभ्यर्थियों ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट को बिठाया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा: दो डमी परीक्षार्थियों के साथ 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, 5 लाख रुपये में हुई थी डील

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाने के मामले में बालोतरा निवासी रवि प्रकाश और महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर आरोप है कि पटवारी परीक्षा में अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट को बिठाकर परीक्षा दिलाई है. वहीं दो अन्य अभ्यार्थी उषा और रतन लाल मेघवाल की तलाश की जा रही है. दोनों पर यह भी आरोप है कि अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट को बिठाकर पटवारी की परीक्षा दिलवाई है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details