बालोतरा (बाड़मेर). वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बालोतरा के भामाशाहों ने एक नई पहल की है. इसके तहत उपखंड के सबसे बड़े अस्पताल में बॉडी सैनिटाइजर टनल लगाया गया है. नाहटा अस्पताल में लगाया गया ये टनल सेंसर युक्त है. इसमें प्रवेश करने के महज कुछ सेकेंड में ही पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है. अस्पताल में सैनिटाइज टनल लगाने का मकसद यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति और स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना वायरस संक्रमण से बचाना है.
नाहटा अस्पताल में सैनिटाइजर टनल लगने के बाद अस्पताल प्रभारी डॉ. बलराज सिंह पंवार से ईटीवी भारत ने खास बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी पूरे देश और दुनिया में फैल चुकी है. वहीं, नाहटा अस्पताल में पहुंचने वाला हर व्यक्ति और स्वास्थ्य कर्मी सैनिटाइजर टनल के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकते हैं. अस्पताल में पहुंचने वाले हर व्यक्ति को इसमें प्रवेश करने के बाद ही अनुमति दी जाएगी, जिससे वो सैनिटाइज हो सके. दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मी भी बड़ी मुस्तैदी से अस्पताल व अन्य इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं. उनके लिए भी ये मददगार साबित होगी. ऐसे कार्य के लिए जो भामाशाह आगे आ रहे हैं, उनको शुक्रिया कहा जा रहा है.