सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के लूदराडा गांव में समाज से बहिष्कृत कर 34 लाख के जुर्माना लगाने पर जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. प्राथी खंगारसिंह (पुत्र सोन सिंह) और फोजराज सिंह (पुत्र सोनजी) निवासी लूदराडा ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर जातीय पंच माधुसिंह (पुत्र प्रभुसिंह सोढा मायलावास), भंवरसिंह (पुत्र जयसिंह फोदर , वगदसिंह (पुत्र राणसिंह फोदर), रामसिंह (पुत्र पूनमसिंह भँवरानी) और शैतानसिंह (पुत्र प्रेमसिंह भवरानी) पर आरोप लगाया है कि इन्होंने मिलकर उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया. इन पंचों ने मिलकर उसका हुक्का पानी बन्द करने का फरमान जारी कर दिया है.
खाप का फरमान : जमीन देने से किया इनकार तो 80 साल की बुजुर्ग महिला को समाज से किया बेदखल
इस्तगासे में भाइयों ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है. उन्होंने इसे प्रेम विवाह को लेकर खफा पंचों की ज्यादती करार दिया है. बताया है कि उनके परिवार की एक लड़की ने मर्जी से शादी कर ली थी. जाति से बाहर बनाया गया संबंध पंचों को अखर गया और एक झूठे केस में फंसा दिया. भाइयों के मुताबिक उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया.
आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को प्रताड़ित करने का क्रम जारी रखा. झूठी पंचायत बुलाई और दोनों के ऊपर 17-17 लाख रुपए का दण्ड लगा दिया. इस चेतावनी के साथ कि अगर दण्ड नहीं भरा तो उन्हें बारह साल के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा. भाइयों के मुताबिक उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया.