बाड़मेर.जिले के भादरेस गांव में बिजली उत्पादन का काम कर रही एक निजी कंपनी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर ग्रामीण व ट्रक ऑपरेटर आमरण अनशन पर बैठे हैं. पिछले 17 दिनों से गांव में धरने पर बैठने के साथ-साथ लोग पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिसके चलते सोमवार को उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंने उक्त मामले में मध्यस्थता कर उचित हल निकालने की मांग की है. ज्ञापन देने आए ट्रक ऑपरेटर मेहरा राम ने बताया कि भादरेस गांव में पिछले 17 दिनों से ट्रक ऑपरेटरों की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निजी कंपनी की ओर से प्लांट की स्थापना के दौरान स्थानीय लोगों को कंपनी मालिक की ओर से कई वादे किए गए थे. वादों में कहा गया था कि स्थानीय स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
उनका कहना है कि कंपनी ने भूमि अधिग्रहण के बाद कंपनी के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के वादे पर ग्रामीणों ने कई गाड़ियां खरीद ली, पर अब यह गाड़ियां खड़ी करने की स्थिति में आ गई है. इनकी मांग है कि भाड़े में बढ़ोतरी की जाए क्योंकि लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद कंपनी की ओर से भाड़े की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है, जिसको लेकर हमें मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.