सिणधरी (बाड़मेर).जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर कपड़े से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने दमकलकर्मियों को उक्त घटना की जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
बताया गया कि सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर भूका गांव के टोल प्लाजा के पास शनिवार रात को सिणधरी की तरफ जा रहे एक कपड़े से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक पूरी तरीके से आग का गोला बन गया. वहीं, घटना की सूचना पर सिणधरी पुलिस और नगर परिषद के साथ ही सीटीपी प्लांट की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.