राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Pulwama Attack,  Tribute paid to martyrs in Barmer
शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2021, 10:11 PM IST

बाड़मेर.पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इसी तरह भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर में भी पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

पढ़ें-राजसमंद में पुलवामा के शहीद को श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवान देश के लिए शहीद हो गए थे. इस हमले के दो साल बाद रविवार को देशभर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि देश उन वीर जवानों की साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झालावाड़: भगत सिंह फाउंडेशन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झालावाड़ शहर में भगत सिंह फाउंडेशन ने निर्भय सिंह सर्किल पर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को शहीद दिवस घोषित करने की मांग भी की. कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी सभ्यता के बहिष्कार करने और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में जमकर नारेबाजी की. साथ ही शहर के निर्भय सिंह सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पुलवामा के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चित्तौड़गढ़: राजकीय चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में 110 यूनिट रक्तदान

चित्तौड़गढ़ की टीम जीवनदाता और निम्बाहेड़ा क्षेत्रवासियों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप राजकीय चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में 110 यूनिट रक्तदान हुआ. पिछले वर्ष 167 यूनिट रक्तदान हुआ था.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हेमराज मीणा के परिजन, वीरांगना मधुबाला मीणा ओर पूर्व विद्यायक हीरालाल नागर ने विनोदकलां स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. वीरांगना ने कहा कि जैसा उसके साथ जैसा हुआ भगवान किसी के साथ ना करें. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री से आतंकवाद पर सख्ती से निपटने का आग्रह भी किया.

पढ़ें-Pulwama Attack: शहीद नारायण लाल को परिजनों ने किया याद, कहा- उनकी कमी हमेशा खलती है

पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि सरकार ने पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश दिया है. देश की सरकार किसी भी प्रकार से देश हित के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. भारत की ताकत को पूरा विश्व पहचान चुका है. आज देश की रणनीति का पूरा विश्व सराहना कर रहा है.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

धौलपुर: गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

धौलपुर में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आत्मघाती हमले में देश के करीब 44 जवानों ने शहादत दी थी. आतंकियों की ओर से किए गए आत्मघाती हमले में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड इलाके के गांव जैतपुर निवासी भागीरथ ने भी शहादत दी थी. शहीद भागीरथ के स्मारक पर गांव के ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने सरकार पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कामां: दो मिनट का मौन रख शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

भरतपुर के कामां में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मिनट का मौन रख शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. हरि ओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन देवरिया और कामां क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें देवरिया टीम ने 93 रन से मैच जीत लिया.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

करौली में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

करौली जिला मुख्यालय पर रविवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए टीम पर्यावरण जीवन रक्षक, यातायात पुलिस सहित अग्रवाल फाउंडेशन हेल्थ सोसायटी बाड़ी धौलपुर ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details