बाड़मेर.भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुल्तान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता यज्ञ दत्त जोशी समेत कई कांग्रेस के लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेसियों ने दी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेसजनों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना भी की.
उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश ही नहीं पूरे विश्व को क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि दिवंगत मुखर्जी ने अपने राजनीतिक जीवन में जो कार्य किए वो देश हित के लिए काफी सराहनीय रहे. उनकी गहरी सोच और विलक्षण योग्यता पूरे देश से परिचित है.
पढ़ें-बाड़मेर: दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से बदमाशों ने चुराई बाइक और 3 लाख रुपए
विधायक जैन ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय कर देश को अतुल्य योगदान देकर अपनी अनूठी छाप छोड़ी है. इस सभा कार्यक्रम में जिला प्रमुख नगर परिषद, सभापति, प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.