बाड़मेर. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि पर बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष फतेह खान की मौजूदगी में किया गया.
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाए रास्ते में चलकर पार्टी को मजबूत करने के बारे में अपने-अपने विचार रखे. बाड़मेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की.