राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया - बाड़मेर की खबर

बाड़मेर में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के 145वें जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस और एकता संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्यतिथि पर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

बाड़मेर की खबर, News of barmer
बाड़मेर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : Oct 31, 2020, 3:16 PM IST

बाड़मेर. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि पर बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष फतेह खान की मौजूदगी में किया गया.

बाड़मेर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाए रास्ते में चलकर पार्टी को मजबूत करने के बारे में अपने-अपने विचार रखे. बाड़मेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की.

पढ़ेंः फेस मास्क की अनिवार्यता से जुड़ा संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश, भाजपा भी आई साथ

इस दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने विचार संगोष्ठी का आयोजन कर स्वर्गीय इंदिरा गांधी और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी उनके आदर्शों और उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. इसी तरह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई और एसपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details