बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखण्ड से बाड़मेर शहर की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर खेड़ ग्राम के समीप गुरुवार को एक टैक्सी और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें टैक्सी में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि गुरुवार की शाम खेड़ ग्राम के समीप एक टैक्सी को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय नाहटा चिकित्सालय लाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.