राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बेटी का एडमिशन करवाने आए थे जयपुर, लौटते वक्त दर्दनाक हादसा...2 लोगों की मौत - बाड़मेर में हादसा

बाड़मेर के पचपदरा में दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में गुडामालानी निवासी 2 लोगों की मौत हो गई.

accident in barmer
बाड़मेर में सड़क हादसा

By

Published : Oct 23, 2021, 11:23 AM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक पचपदरा के रहने वाले पेमाराम अपनी बेटी का एडमिशन करवाने के लिए जयपुर गए थे. जयपुर से वापस अपने गांव लौटते वक्त पचपदरा बाईपास पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें- अजमेर: दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

वहीं आस-पास के इकठ्ठे हुए लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए बालोतरा अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उससे पहले दोनों की मौत हो गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details