राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, कलेक्टर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - सड़क सुरक्षा बाड़मेर

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज सोमवार को हुुआ. बाड़मेर जिला प्रशासन पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आगाज हुआ. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

awareness rally on road safety week, traffic rules awareness
32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज...

By

Published : Jan 18, 2021, 1:38 PM IST

बाड़मेर.सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज सोमवार को हुुआ. बाड़मेर जिला प्रशासन पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आगाज हुआ. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया. इस बार 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 यानी एक माह तक मनाया जाएगा. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

बाड़मेर में 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ...

पढ़ें:Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम

बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि सड़क सप्ताह के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई है, जो 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनके माध्यम से आम लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें ताकि सड़क दुर्घटनाएं ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details