राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में यातायात पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, टेंपो चालक से मारपीट कर काटा चालान - Tempo driver beaten and challaned

जिले में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां यातायात पुलिसकर्मी ने एक टेंपो चालक के साथ मारपीट कर उसका चालान काट दिया. वहीं अब टेंपो चालक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

यातायात पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, Hooliganism of traffic policeman

By

Published : Sep 26, 2019, 7:09 PM IST

बाड़मेर. शहर में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां एक टेंपो चालक अपनी बीमार मां को दिखाने के लिए टेंपो से अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान शहर के सैलरी सर्किल पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने उसे इशारा करके रुकवाया और टेंपो चालक के रुकते ही यातायात पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

यातायात पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी

वहीं जब टेंपो चालक ने उसका विरोध किया तो नो पार्किंग बताकर उसका चालान कर दिया. परिवादी ने बताया कि 24 सितंबर को दिन में करीबन 3:00 बजे वो अपनी मां को अस्पताल दिखाने के लिए जा रहा था. इस दौरान सिंध चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी ने उसे रुकवाया और महीने के हजार रुपए देने की बात कही जब टेंपो चालक ने मना किया तो पुलिसकर्मी भड़क गया और चालक के साथ मारपीट शुरु कर दी. वहीं मारपीट का विरोध करने पर उसने दूसरे पुलिसकर्मी को बुलाकर उसका चालान करवाया.

पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव

वहीं पीड़ित टेंपो चालक के पक्ष में बात रखने वाले अन्य टेंपो चालकों के भी बेवजह चालान काटे जा रहे हैं. जबकि उनके पास उनके कागजात पूरे थे. जिसके बाद पूरे प्रकरण को लेकर टेंपो चालक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी से मुलाकात कर मारपीट करने वाले यातायात पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

टेंपो चालकों की मानें तो सिणधरी सर्किल पर यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. कागजात होने के बावजूद उनके चालान काटे जा रहे हैं. टेंपो चालकों का कहना है कि पहले उनसे खाली चालान पर साइन करवा लिया जाता है. जिसके बाद यातायात पुलिसकर्मी अपने अनुसार चालान में गलतियां लिख देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details