बाड़मेर. शहर में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां एक टेंपो चालक अपनी बीमार मां को दिखाने के लिए टेंपो से अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान शहर के सैलरी सर्किल पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने उसे इशारा करके रुकवाया और टेंपो चालक के रुकते ही यातायात पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
वहीं जब टेंपो चालक ने उसका विरोध किया तो नो पार्किंग बताकर उसका चालान कर दिया. परिवादी ने बताया कि 24 सितंबर को दिन में करीबन 3:00 बजे वो अपनी मां को अस्पताल दिखाने के लिए जा रहा था. इस दौरान सिंध चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी ने उसे रुकवाया और महीने के हजार रुपए देने की बात कही जब टेंपो चालक ने मना किया तो पुलिसकर्मी भड़क गया और चालक के साथ मारपीट शुरु कर दी. वहीं मारपीट का विरोध करने पर उसने दूसरे पुलिसकर्मी को बुलाकर उसका चालान करवाया.