राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस हुई सख्त - Barmer traffic rules disregard

बाड़मेर में इन दिनों 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत जहां आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है, तो वहीं लोगों को यातायात के प्रति जागरूक भी  किया जा रहा है. दूसरी ओर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

बाड़मेर यातायात नियमों जानकारी,  Barmer news
लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी

By

Published : Feb 8, 2020, 10:09 PM IST

बाड़मेर.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को शहर में यातायात पुलिस सख्त नजर आई. जहां पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात नियमों को तोड़कर बेखौफ सफर कर रहे, उन वाहन चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी

पढ़ेंः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत पहुंचे बाड़मेर, स्व. तनसिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि यातायात निरीक्षक पुरखाराम के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों ने बिना नंबर, हेलमेट और तीन सवारी समेत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस ने कई जगहों पर नियम के विरुद्ध सफर कर रहे वाहन चालकों को रुकवा कर कागजात की आवश्यक जानकारी जुटाई गई. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details